शराब तस्करों ने पुलिस पर भांजी लाठियां, बरसाए पत्थर; 6 सिपाही घायल

2019-04-04 139

पलवल. पलवल के गांव फुलवाड़ी में परचून की दूकान पर अवैध शराब की धरपकड़ करने पहुंची पुलिस टीम पर मकान मालिकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिवार की महिलाओं ने मकान की छत पर चढ़कर पथराव किया। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने देशी कट्टे से फायर कर दिया। घटना में एक सहायक उपनिरीक्षक सहित छह सिपाही घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।



 



पलवल में अवैध धंधों में लिप्त आरोपियों द्वारा पुलिस को पीटने का यह पहला मामला नहीं है। जिले में अवैध तस्करो के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए-दिन अवैध शराब तस्करी बढ़ती जा रही है। बुधवार रात भी सूचना मिलने पर फुलवाड़ी गांव में पुलिस अवैध शराब तस्करों को पकड़ने पहुंची थी। यहां एक परचून की दूकान के सामने भारी मात्रा में अवैध शराब रखे होने का इनपुट था। आरोप है कि यहां के फुलवाड़ी निवासी रतन, धन्नी, बिल्लू, बीरबल, पिल्लू अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं।

Videos similaires